एस.एस. राजामौली एक बार फिर बाहुबली यूनिवर्स को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। उन्होंने 120 करोड़ रुपये के बजट में बाहुबली: द एपिक नाम की एनिमेटेड फिल्म बनाई है, जो 31 अक्टूबर को रिलीज हुई।
भारतीय सिनेमा की बात हो और एस.एस. राजामौली (बाहुबली) का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। जिनकी फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस की परिभाषा ही बदल दी, वही राजामौली अब अपने सबसे प्रिय प्रोजेक्ट बाहुबली को एक नए रंग में पेश करने जा रहे हैं। साल 2015 में जब बाहुबली: द बिगनिंग रिलीज हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर बन जाएगी। फिर आई बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और इसने तो सचमुच दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का झंडा गाड़ दिया।
अब वही निर्देशक अपने दर्शकों को बाहुबली द एपिक (Baahubali: The Epic) के ज़रिए फिर एक बार उस शानदार दुनिया में ले जाने वाले हैं, जिसने हमें कटप्पा, देवसेना और महेंद्र बाहुबली जैसे अमर किरदार दिए।
फैंस को तोहफा
राजामौली ने इस बार बाहुबली को एक एनिमेटेड रूप में पेश करने का फैसला किया है। यह फिल्म न तो बाहुबली 3 है और न ही पुराने किस्सों की रीमेक बल्कि यह एक नई कल्पना, नए अंदाज में रची गई फुल-लेंथ एनिमेटेड मूवी है। निर्देशक ने बताया, “हमने पहले Amazon पर एक 2D शो बनाया था, लेकिन यह फिल्म 3D एनिमेशन में बनेगी। इसमें वही प्यारे किरदार होंगे, बस कहानी एक नए रास्ते पर जाएगी।” इस एनिमेटेड फिल्म का नाम बाहुबली: द इटरनल वॉररखा गया है। इसका टीजर आज यानी 31 अक्टूबर को बाहुबली द एपिक के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।


