बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में संजय मिश्रा का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. एक्टर की फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी परफॉर्मेंस के कायल हो जाते हैं
आंखों देखी फिल्म के बाद तो एक्टर की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा. इसके बाद से ही संजय मिश्रा कई सारी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने हलचल मचा दी है. वीडियो में वे अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस महिमा चौधरी संग नजर आ रहे हैं. वीडियो ने सभी के मन में ढेर सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो का क्या सच है.
विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे संजय मिश्रा सज-धज कर दुल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं. 62 साल की उम्र में भी उनके चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आ रही है और वे काफी उत्साहित लग रहे हैं. उनके साथ-साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी हाथ में हाथ डाले नजर आ रही हैं. 52 साल की महिमा और 62 साल के संजय मिश्रा की ये जोड़ी अनूठी नजर आ रही है. महिमा कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं और उन्हें शाहरुख खान की फिल्म परदेस के लिए जाना जाता है.
फैंस के बीच कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन
उन्हीं के साथ एक और युवा कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिमा और संजय को साथ में इतना खुश देखकर फैंस हैरान हैं और सबके मन में यही सवाल है कि आखिर माजरा क्या है. क्या महिमा और संजय ने शादी कर ली है. या उनके साथ जो युवा कपल है वो शादी कर रहा है.
वीडियो पर क्या कह रहे हैं लोग?
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का ये वीडियो फेक नहीं है बल्कि रियल है. लेकिन दोनों शादी कर रहे हैं ये खबर फेक है. मतलब कि महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म आने जा रही है. इस फिल्म का नाम दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी है. फिल्म में महिमा और संजय मिश्रा के बीच की केमिस्ट्री दिखाई जाएगी. फैंस इसपर रिएक्ट करते नहीं थक रहे हैं. लोग इसपर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं.


