अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक

Bole India
1 Min Read

रामनगरी अयोध्या के साहबगंज राम जानकी मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम के भव्य राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इससे पहले राम बारात अमानीगंज राम जानकी मंदिर से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जगह-जगह बारात का स्वागत एवं आरती की गई। बारात में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एडवोकेट मार्तंड प्रताप सिंह, पटन दीन गुप्ता, नीरज पाठक और दीपक पांडे सहित कमेटी के लोग भी शामिल हुए…भगवान राम का राज्याभिषेक मार्तंड प्रताप सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने किया, जिसमें उन्होंने भगवान राम के सर पर मुकुट पहनाकर और आरती उतारकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।कमेटी के आयोजक की माने तो पिछले 150 वर्षों से मोहल्ले वालों और कमेटी के सहयोग से रामलीला का आयोजन परंपरागत तरीके से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभु श्री राम की भव्य आरती और राज्य तिलक किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु श्री राम की भक्ति में डूब गए। इस अवसर पर शहर के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment