शहर में शुरू हुआ यातायात माह

Bole India
1 Min Read

फिरोजाबाद में सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से शनिवार को शहर में यातायात माह की शुरुआत की गई। गांधी पार्क चौराहे से एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में एसपी सिटी सीओ यातायात प्रभारी ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तथा मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने जैसे संदेशों से जागरूक करती रही। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं।कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सावधानी और जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

Share This Article
Leave a Comment