सीतापुर -ईंट से प्रहार कर युवक की हत्या: खेत में बकरी जाने पर हुआ था विवाद

Bole India
2 Min Read

सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेढ़वापुर में बकरी के पड़ोसी के खेत में घुसने को लेकर हुए विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक की ईंट से प्रहार कर राजू नाम के सख्श की हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मानपुर थाना के डेढ़वापुर निवासी राजू (38) पुत्र रतनू की गुरुवार शाम गांव के ही एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि राजू की बकरी पड़ोसी शिवकुमार के खेत में घुस गई थी, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी शिवकुमार ने गुस्से में आकर राजू पर ईंट फेंककर हमला कर दिया। हमले में राजू गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल राजू को आनन-फानन में सीएचसी बिसवां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment