संतकबी रनगर : कैसे पूरा हो SIR !

Bole India
1 Min Read

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए SIR की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं संतकबीरनगर के देवरिया नासिर गांव के ज्यादातर लोगों का नाम मतदाता सूची में ना होने से मतदाताओं के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इस गांव के लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि वह अब क्या मतदान नहीं कर पाएंगे.!
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर मतदाताओं का वर्ष 2002 की सूची से नाम जोड़ने की मांग की गई है।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है पूर्व के विधानसभा के मतदाता सूची के आधार पर मतदान करते चले आए हैं लेकिन वर्तमान में जब 2003 की सूची उपलब्ध हुई तो ज्यादातर लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है, जिससे SIR की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है।
वही, मामले पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने कहा कि 2003 के मतदाता सूची में जितने नाम थे वर्तमान समय में उतने नाम आज भी अंकित है। जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है उन्हें नोटिस देकर 11 अभिलेख में कोई एक अभिलेख उपलब्ध होने पर नाम जोड़े जाएंगे, भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment