जालौन मे अंतर्जनपदी शातिर 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़
,
मुठभेड़ में इनामियां बदमाश के पैर में लगी गोली
आरोपी के खिलाफ नकबजनी चोरी सहित गैंगस्टर एक्ट मे जनपद के कई थानो मे दर्ज है दर्जनों मुकदमे
मुखबिर की सूचना पर जालौन कोतवाली के प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बदमाश का पीछा कर थाना प्रभारी आटा अजय सिंह के साथ मिलकर वादमाश की घेराबंदी
घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस पार्टी पर 3 राउंड किये फायर
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल
घायल बदमाश को इलाज के लिए उरई के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम उकासा बम्बी का है पूरा मामला

