मैनपुरी में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की बिगड़ी हालत हुई मौत परिजनों नें शव रखकर काटा हंगामा

Bole India
1 Min Read

जानकारी के मुताबिक, मृतका को सोमवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।डॉक्टरों ने खून चढ़ाने की जरूरत बताई, लेकिन महिला के पति विवेक का आरोप है कि उन्होंने अपना खून देने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि उनका और पत्नी का ब्लड ग्रुप एक जैसा था। फिर भी डॉक्टरों ने उनका खून लेने से मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने 15 हजार रुपए लेकर बाहर से दो बोतल खून मंगाया,जिसके बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लगातार इलाज के बावजूद मंगलवार सुबह करीब चार बजे महिला ने दम तोड़ दिया।मृतका के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज मिलता,और पति का खून स्वीकार कर लिया जाता तो शायद महिला की जान बच सकती थी। अब देखना होगा कि प्रशासन की जांच में डॉक्टरों की लापरवाही कितनी साबित होती है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a Comment