दिल्ली में खूब हुई ठायं-ठायं, कहीं गैंगवॉर की आहट तो कहीं बदमाश का एनकाउंटर

Bole India
2 Min Read

राजधानी दिल्ली में बीती रात गोलियों की गूंज ने एक बार फिर से अपराधियों की बेखौफ मौजूदगी का अहसास करा दिया. एक ओर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, तो वहीं नजफगढ़ में गैंगवार जैसी वारदात से इलाका दहल उठा.हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई पुलिसकर्मी या आम नागरिक हताहत नहीं हुआ, लेकिन राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से देश के अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. यह पहली बार होगा जब भारतीय राष्ट्रपति राफेल में सवार होंगी. इससे पहले, 8 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपति मुर्मू ने तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरकर इतिहास रचा था. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, राफेल उड़ान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और यह राष्ट्रपति के ‘आर्म्ड फोर्सेज डे’ से पहले मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर रहेंगे. शाम 4 बजे वे नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित ‘इंडिया मैरीटाइम वीक 2025’ के तहत होने वाले मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की भी अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में देश और विदेश की प्रमुख समुद्री कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसमें भारत को वैश्विक समुद्री व्यापार का हब बनाने की दिशा में निवेश और साझेदारी पर चर्चा होगी.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और विधायक बच्चू कड़ू के नेतृत्व में हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ अमरावती से नागपुर पहुंचे हैं. किसान कर्ज माफी और कृषि नीतियों में सुधार की मांग को लेकर नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

Share This Article
Leave a Comment