बरेली : उड़ला गांव के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग,दमकल की कई गाड़ियो ने बड़ी मशक्कत के बाद आंख पर पाया काबू……

Bole India
2 Min Read

जनपद बरेली के बिथरी चैनपुर ब्लॉक क्षेत्र के उड़ला गांव के पास बुधवार देर रात एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। रात के सन्नाटे में उठी तेज धमक और आग की ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री से उठता काला धुआं दूर-दूर तक फैल गया, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया,घटना की जानकारी मिलते ही थाना बिथरी चैनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछारें डालते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया फैक्ट्री में भारी मात्रा में रखा प्लाईवुड, लकड़ी और अन्य दहनशील सामग्री आग के तेज फैलाव का कारण बनी, जिससे लपटें लगातार बढ़ती रहीं। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण प्राथमिक दृष्टि में शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी आग की तीव्रता को देखते हुए लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन संभव होगा आसपास के लोगों को सतर्क रहने और फैक्ट्री क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है..

Share This Article
Leave a Comment