जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूरी तरह तेल से भरा एक टैंकर शॉट सर्किट के चलते पूरी तरह आग का गोला बन गया उस वक्त टैंकर आबादी वाले इलाके में था जब सड़क पर चल रहे टैंकर में अचानक आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही पल में इसने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। यह टैंकर जियो कंपनी का था, जिसका चालक गुरदीप सिंह रुद्रपुर से तेल लेकर देहरादून जा रहा था।
मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक होज पाइप फैलाकर फोम मेकिंग ब्रांच के जरिए टैंकर पर फोम डालना शुरू किया।
लगातार फोम डालने के बाद आग की लपटों को पूरी तरह शांत किया गया। बाद में एक गाड़ी का पानी खत्म होने पर उसे सीजीएल माल से दोबारा भरा गया और पूरे टैंकर को ठंडा किया गया।हादसे के समय आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। सीओ नजीबाबाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर जमे रहे और सड़क के दोनों ओर यातायात को रुकवाकर स्थिति को काबू कर लिया गया
आग का टैंकर
Leave a Comment
Leave a Comment

