बरेली में रविवार को शहर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप से मनाया गया इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह सभा, सुभाष नगर गुरुद्वारे की ओर से आयोजित नगर कीर्तन सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसने शहर की सड़कों को श्रद्धा और उत्साह से भर दिया
नगर कीर्तन सुभाष नगर गुरुद्वारे से शुरू होकर स्टेशन रोड, कचहरी चौकी चौराहा, महिला थाना, संजय कमेटी हॉल,नगर निगम और पटेल चौक होते हुए वापस गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पर फूलों की बारिश की गई है बही नगर कीर्तन के दौरान ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयघोष सुनाई देते रहे, जिसने श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह और श्रद्धा का भाव देखने को मिला इस भव्य आयोजन ने पूरे शहर में भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का संदेश देखने को मिला है………
बरेली में गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर बरेली सजी भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धालुओं ने किया पुष्पवर्षा और जयघोष से किया गया स्वागत….

Leave a Comment
Leave a Comment

