जनपद बरेली किसानों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वालों पर बरेली पुलिस और प्रशासन ने कड़ा शिकंजा कस दिया है एक ओर देवरनियां पुलिस ने 50 बोरी अवैध डीएपी खाद के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है,तो दूसरी ओर फरीदपुर की ढंढूली सहकारी समिति में खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है दिन में किसानों को “खाद खत्म है”कहकर लौटाने वाली समिति रात में ट्रॉली में डीएपी खाद भरते पकड़ी गई हैं जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है ………



