उत्तर प्रदेश: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ‘राम-निषाद राज मिलन’ मूर्ति का अनावरण किया

Bole India
2 Min Read

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने अयोध्या जिले की सोहावल तहसील के मजनवा ग्राम पंचायत के कुडौली गांव में ‘राम-निषाद राज मिलन’ प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान मंत्री संजय निषाद ने कहा, “त्रेता युग में भगवान श्रीराम और निषादराज का मिलन मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उस युग में न कोई जाति-भेद था, न ऊँच-नीच का भेदभाव। आज हमें उसी भावना को अपनाना चाहिए — समाज में कोई छोटा-बड़ा नहीं, सभी समान हैं।”

मंत्री ने कहा कि कुछ लोग आज जाति और धर्म के नाम पर समाज को बाँटने का प्रयास कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। “सच्चा धर्म एकता, प्रेम और सहयोग में निहित है,” उन्होंने जोड़ा।

डॉ. निषाद ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने बताया कि निषाद समाज को अब सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है — “अब किसी से मिलने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन फॉर्म भरिए और सभी सरकारी सुविधाएं प्राप्त कीजिए।”कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के प्रमुख करुणाकर पांडे बब्बू भैया ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Share This Article
Leave a Comment