सांसद संजय सिंह ने क्या कहा

Bole India
1 Min Read

अयोध्या आम आदमी पार्टी 12 नवंबर से 24 नवंबर तक अयोध्या के सरयू तट से प्रयागराज के संगम तक पदयात्रा निकालेगी। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और समाज में न्याय की मांग उठाना है। यात्रा के मुख्य नारे होंगे — “रोजगार दो” और “समानता न्याय दो”। तैयारी को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के बीकापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।सांसद संजय सिंह ने कहा, सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की अनदेखी कर रही है और युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमला बोलती है। पदयात्रा के दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जनजागरण किया जाएगा और समानता व पारदर्शी शासन की मांग को लेकर बात रखी जाएगी।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद प्रजापति,पूर्व सभासद इमरान अहमद सहित कई स्थानीय नेताओं ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a Comment