सांड के हमले में किसान की मौत,

Bole India
2 Min Read

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड के हमले से गुरुवार देर रात मौत हो गई। शाहआलमपुर निवासी 55 वर्षीय अवधेश पुत्र राजकुमार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा।

घटना बीते 21 अक्टूबर की शाम की है, जब अवधेश अपने खेत पर रखवाली कर रहे थे। अचानक एक उग्र सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के सींगों और धक्कों से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार सांड नें मृतक को उठा उठा कर पटका जिससे उनकी पसलियां टूट गई और शरीर में काफी चोटें आयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर उपचार चला। गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान और ग्रामीणों पर हमले जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

गांव में किसान की मौत से गम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment