बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पूरे देश में बिहार चुनाव की ही चर्चा हो रही है. अब अभिनेता और फ़िल्म समीक्षक कमाल राशिद खान ने भी बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
KRK के नाम से मशहूर इस एक्टर ने अपने विचारों को खुलकर व्यक्त की. उन्होंने कई ट्वीट्स में अपनी राय व्यक्त की है, यहां तक कि यह दावा भी किया है कि ये चुनाव महज़ एक दिखावा हैं और भाजपा अगले 50 सालों तक देश की सत्ता में बनी रहेगी.
चुनाव महज़ एक दिखावा हैं-केआरके
केआरके ने ट्वीट कर कहा कि “मेरे लिए बिहार चुनाव सिर्फ एक ड्रामा है क्योंकि भाजपा बिहार और उत्तर प्रदेश में भी जीतेगी. मैं फिर से पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगले 50 सालों में भाजपा सरकार नहीं बदल सकती. देश पूरी तरह से आरएसएस और ECISVEEP की चपेट में है.”
सिर्फ़ भाजपा ही जीतेगी-केआरके
एक अन्य ट्वीट में, केआरके ने यह भी सवाल उठाया कि दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि भाजपा जीतेगी. उन्होंने लिखा कि “कांग्रेस और राजद चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि सिर्फ़ भाजपा ही जीतेगी, बशर्ते 5% लोग भी भाजपा को वोट दें.”
उपयोगकर्ता टिप्पणियां
केआरके के ट्वीट पर कई लोगों ने टिप्पणी की और कहा कि देश के लिए अच्छा है कि हर समय भाजपा की सरकार सत्ता में है. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि केआरके इस बात से परेशान हैं कि देश में भाजपा सत्ता में है.
एक यूजर ने लिखा, “जानकर अच्छा लगा. अब मैं यह जानकर चैन की नींद सो सकता हूं कि आपका दिल कड़वा है और शायद यह खटास भाजपा और आरएसएस की वजह से है.” एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “बिल्कुल सही. भाजपा को बदलने के लिए, हर भारतीय को अपने घरों से बाहर निकलकर विद्रोह करना होगा. कई जानें जा सकती हैं क्योंकि मोदी इतनी आसानी से अपना आलीशान पद नहीं छोड़ेंगे.”
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होगी. वहीं मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इस चुनाव के नतीजे राज्य की भावी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे.


