मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कमरे से धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलने पर जब पड़ोसी और पुलिस मौके पर पहुंचे तो कमरे के अंदर हेड कांस्टेबल विभोर का शव बिस्तर पर ही जला हुआ मिला।
आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट की चिंगारी के चलते लगी बिस्तर में आग माना जा रहा है ।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी कमरे की फॉरेंसिक जांच करा रहे हैं, ताकि आग की शुरुआत और फैलाव के कारणों का पता लगाया जा सके।
इस घटना से विभाग में शोक की लहर है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि विभोर शांत स्वभाव और ड्यूटी के प्रति समर्पित थे। विभोर पुलिस लाइन में तैनात थे । वो शामली जनपद के रहने वाले थे और 2011 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे ।


