बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें

Bole India
2 Min Read

जनपद बरेली बवाल में आरोपी मौलाना तौकीर रजा के नजदीकी डॉ. नफीस के परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब वक्फ संपत्ति कब्जाने के मामले में दर्ज मुकदमे में लगी एफआर फाइनल रिपोर्ट को एसएसपी बरेली ने खारिज कर दिया है और दोबारा विवेचना के आदेश जारी किए हैं इससे डॉ. नफीस के परिवार की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं
जानकारी के अनुसार,साजदा बेगम नाम की महिला ने डॉ. नफीस के दो बेटों नोमान और फरहान समेत पांच लोगों पर वक्फ संपत्ति पर कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाते हुए किला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को निराधार बताते हुए एफआर लगा दी थी……..लेकिन वादी महिला साजदा बेगम ने हार नहीं मानी उन्होंने गोपनीय हेल्पलाइन के माध्यम से एसएसपी बरेली से शिकायत की एसएसपी ने मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आरोप काफी हद तक सही हैं………….
बताया जा रहा है कि एफआर लगाने के पीछे वक्फ बोर्ड के विधि सलाहकार की राय का हवाला दिया गया था,मगर जांच में यह पाया गया कि विधि सलाहकार के बयान ही दर्ज नहीं किए गए थे इस गंभीर चूक के बाद एसएसपी ने एफआर खारिज करते हुए दोबारा विवेचना का आदेश जारी कर दिया है….

Share This Article
Leave a Comment