मध्य प्रदेश : फर्जी IAS, फर्जी अध्यक्ष!

Bole India
2 Min Read

अजाक्स मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश मौर्य ने स्पष्ट किया है कि संतोष वर्मा नाम का कोई भी पदाधिकारी उनके संगठन में नहीं है, उन्होंने वर्मा को दागी व्यक्ति बताया और उनके बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है, 

आईएएस संतोष वर्मा बेटियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिर गए हैं, उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज आक्रोशित है, अलग अलग थानों में शिकायती आवेदन दिए गए हैं और एफआईआर करने साथ की कड़ा एक्शन लेने की मांग की जा रही है 

वर्मा को नोटिस 

अवर सचिव फरहीन खान के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में 23 नवंबर को अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में संतोष वर्मा द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए लिखा है कि आपका बयान प्रथम दृष्टया सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचाने और आपसी वैमनस्यता पैदा करने वाला प्रतीत होता है 

स्पष्टीकरण  माँगा 7 दिन में सरकार ने

ऐसा बयान देकर आपने स्वयं कोअखिल भारतीय सेवाएं नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही का भागी बना लिया है तो बताये क्यों ना आपके विरुद्ध  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये इसलिए इस नोटिस के मिलने से 7 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण दें,

पुराना नाता है वर्मा का विवादों से

संतोष वर्मा का विवादों से पुराना नाता है, 2021 में उनपर प्रमोशन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने एक आरोप लगे, उनपर आरोप लगे कि उन्होंने आईएएस कैडर आवंटन के बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी (डीपीसी) की रिपोर्ट पर स्पेशल जज विजेंद्र रावत के साइन की नकली कॉपी बनाई, 27 जून 2021 को इंदौर के एमजी रोड थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था उसी रात को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया फिर शासन ने वर्मा को निलंबित कर  दिया था 

Share This Article
Leave a Comment