कानपुर : एसआईआर अभियान के दौरान महिला बीएलओ से अभद्रता, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

Bole India
1 Min Read

आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अभियान के तहत ड्यूटी कर रही महिला बीएलओ से अभद्रता और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। रिजवी रोड पर फॉर्म वितरण के दौरान बीएलओ शाहिदा परवीन सरकारी कार्य कर रही थीं तभी इलाके के ही निवासी मोहम्मद नईम ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि युवक ने न केवल अभद्रता की बल्कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया। घटना के बाद बीएलओ शाहिदा परवीन, सुपरवाइजर हाफिज अहमद और अन्य कर्मचारी देर रात बेकनगंज थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment