उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य भर के मदरसों की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी एटीएस को सौंप दी है। इस बार जांच का दायरा पहले से कहीं बड़ा कर दिया गया है। सभी मदरसों से छात्रों, शिक्षकों और पूरे प्रबंधन की डिटेल—नाम, पता, मोबाइल नंबर से लेकर सभी जरूरी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है।
हमीरपुर में जब इस मामले पर हमने अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल से बात की, तो उन्होंने बताया कि जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे एटीएस को भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमीरपुर के मदरसा पोर्टल पर कुल 86 मदरसे दर्ज हैं, और इनका स्थलीय निरीक्षण भी तेजी से कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। यूपी एटीएस पूरी तैयारी के साथ मैदान मे उतर चुकी है। वहीं अब हर मदरसे की डिटेल होगी सूक्ष्म जांच के दायरे मे। छात्रों से लेकर अध्यापकों और प्रबंधन तक सभी के नाम, नंबर,दस्तावेज़ की जांच की जाएगी।
हमीरपुर में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर,
अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि सभी मांगी गई रिपोर्ट एटीएस को भेजी जा रही है।
वर्तमान में जिले के कुल 86 मदरसों में निरीक्षण जारी।
वहीं कागजों से लेकर मैदान तक सभी मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है।


