हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हो गई असली चूक

Bole India
2 Min Read

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई. अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका और यही वजह रही कि भारतीय टीम 125 रनों पर सिमट गई. हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.

हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा बयान

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत की हार की वजह जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी को बताया है. उन्होंने कहा कि जोश हेजलवुड ने जिस तरह से गेंदबाजी की, अगर शुरुआत में चार विकेट गिर जाते हैं, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने वाकई बेहतरीन गेंदबाजी की.

अभिषेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. वह अपना खेल जानते हैं, अपनी पहचान जानते हैं, और अच्छी बात है कि वह इसे नहीं बदल रहे हैं. यही उन्हें सफलता दिलाता है. उम्मीद है कि वह इसी तरह खेलते रहेंगे और हमारे लिए ऐसी और भी पारियां खेलेंगे. हमें वही करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था. अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अच्छी बल्लेबाजी करें, और फिर अच्छी, सटीक लाइन में आकर डिफेंस करें.

Share This Article
Leave a Comment