नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन की पारी खेली। इस दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही।
जेमिमा की यह पारी इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो गई। 30 अक्टूबर 2025 को खेली गई यह पारी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में टॉप पर आ गई है।
जेमिमा ने तोड़ा मंधाना का रिकॉर्ड (IND vs AUS Jemimah Rodrigues)
जेमिमा की 127 रनों की यह पारी वनडे रन चेज़ में किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़कर साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना के आठ साल पुराने 125 रनों के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दिल्ली में बनाया था। हालांकि, वह मैच भारतीय टीम हार गई थी।
8 साल पहले मंधाना ने बनाया था रिकॉर्ड
एक सफल रन चेज में मंधाना का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2017 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 106 रन नॉट-आउट था। जेमिमा ने अपने करियर के सबसे बड़े मैच में अपनी घरेलू सरजमीं पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलते हुए इस रिकॉर्ड को 21 रन के बड़े अंतर से तोड़ा। जेमिमा ने इस पारी के साथ वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में भी कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाए।
जेमिमा ने 14 चौके के साथ बनाए 127 रन
यह वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया केवल दूसरा शतक है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 171 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। जेमिमा रोड्रिग्स वर्ल्ड कप नॉकआउट में रन चेज़ करते हुए शतक बनाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी हैं। अपनी 134 गेंदों की इस पारी में जेमिमा ने 14 चौके लगाकर 94.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।


