मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद वह ताल जहदा में बन रहे यूपी SSF भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही बालापार–टिकरिया मार्ग चौड़ीकरण कार्य की प्रगति भी देखेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन व पुलिस तैयारियों में जुटे हैं।
पहला कार्यक्रम : कालेसर में शोक संवेदना
मुख्यमंत्री अपराह्न दो बजे के बाद गीडा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कालेसर गांव जाएंगे।
वहां वह स्व. प्रताप नारायण सिंह (पूर्व अध्यक्ष – जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड) के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
28 सितंबर को 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था।
उनके पुत्र रणविजय सिंह सहजनवा सहकारी क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष हैं।
दूसरा कार्यक्रम : मखनहां गांव में निजी समारोह
कालेसर से निकलकर मुख्यमंत्री कालेसर–जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास होते हुए
पीपीगंज क्षेत्र के मखनहां गांव जाएंगे।
वहां पूर्व प्रधान दीपक सिंह की बहन के विवाह समारोह में शामिल होंगें
विकास कार्यों का निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री
बालापार–टिकरिया मार्ग चौड़ीकरण
यूपी SSF भवन निर्माण कार्य
का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
यूपी SSF भवन का मानचित्र लैंडयूज़ परिवर्तन की प्रत्याशा में पास किया गया था। अब जीडीए ने लैंडयूज़ परिवर्तन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और जल्द शासन से अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम
बिहार चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद यह मुख्यमंत्री का पहला गोरखपुर दौरा है।
भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों—
• डीपीएस चिउटहा मानीराम
• सिक्टौर फ्लाईओवर
• बालापार
• नवापार
• महराजगंज चौराहा
• कोइलहिया चौराहा
• मिरचाइन चौराहा
• मलंग स्थान
—पर स्वागत किया जाएगा।
रात्रि विश्राम व कल का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार को वह जिला अस्पताल के पास निर्मित विधि विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद उनका अयोध्या के लिए प्रस्थान प्रस्तावित है।


