डांसरों से लूट करने वाले का हाफ एनकाउंटर.पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, कार और नगदी बरामद

Bole India
1 Min Read

सीतापुर में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सदरपुर क्षेत्र में नर्तकियों के साथ रोड होल्डअप कर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगने वह घायल हुआ है। बदमाश के कब्जे से लूटी गई नकदी, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की कार बरामद हुई है।इस पुलिस मुठभेड़ में एसओजी टीम और थाना सदरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से सफलता हासिल की।26 अक्टूबर की रात क्षेत्र के ग्राम रुसहन नहर पुल के पास कार सवार चार नर्तकियों से असलहे के बल लूट की वारदात हुई थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार भोर सुबह को मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी पर बिना नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया।पुलिस के रुकने के इशारे पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान 25,000 रुपये के इनामिया वांछित अपराधी श्रीचंद यादव निवासी राजापुर इसरौली थाना थानगांव, सीतापुर के रूप में हुई।

Share This Article
Leave a Comment