मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी पर चोरी का आरोप लगा है. पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक (DSP) कल्पना रघुवंशी के खिलाफ उनके ही परिचित के घर से 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसने अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाया था और नहाने चली गई थी. इस दौरान DSP कल्पना रघुवंशी उसके घर में आईं और हैंडबैग में रखे नकद पैसे और मोबाइल फोन लेकर चली गईं. जब वह लौटीं तो बैग से रुपये और फोन दोनों गायब थे.
CCTV फुटेज में कैद हुई महिला अफसर की हरकत
घटना के बाद महिला ने अपने घर के CCTV कैमरों की जांच की तो उसमें DSP कल्पना रघुवंशी के घर में आने और जाते हुए फुटेज सामने आई. सूत्रों के अनुसार, वीडियो में वह बाहर निकलते समय करेंसी नोटों का बंडल पकड़े हुए दिखाई दीं. यह देखकर पीड़िता हैरान रह गई और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
DSP के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
शिकायत और CCTV साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी DSP फरार हैं और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन आरोपी के घर से बरामद किया गया है. फुटेज में वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं.
पुलिस जांच
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी किए गए 2 लाख रुपये नकद अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने आरोपी अधिकारी को लेकर विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है.
विभाग में मचा हड़कंप, सख्त कार्रवाई की मांग
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.


