दलित पिछड़ा समाज संगठन ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा के विरोध में मोर्चा खोला दिया है। संगठन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर यात्रा रुकवाने की मांग की है और अब कोर्ट जाने की तैयारी है।
संगठन के अध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सांप्रदायिकता फैलाकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और धीरेंद्र शास्त्री का हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करना संविधान विरोधी है। यदि राष्ट्रपति ने हस्तक्षेप नहीं किया तो संगठन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा
2 नवंबर से 6 नवंबर तक प्रदेश के करीब 40 -50 जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। वहीं 3 नवंबर को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन होगा जिसमें पुतला दहन भी किया जाएगा।


