बेटे द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को लाठी डंडे से पीटते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bole India
2 Min Read

जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर एक बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर बेटा अपने पिता को छत पर ले गया और दोस्त के साथ मिलकर पिता को लाठी डंडे से पीट दिया।घटना का वीडियो किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही अनपरा पुलिस हरकत में आई और तत्काल दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सच्चाई खंगालने में जुटी है।मामले में सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस मामले का संज्ञान लेकर दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक लड़का अपने पिता को पीट रहा है जबकि दूसरा उसका दोस्त है मामले में पूछताछ की जा रही है मामला प्रापर्टी से जुड़ा हुआ है आगे की कार्यवाही की जा रही है।इस घटना में बाप — बेटे के रिश्ते को कलंकित होते देखा जा सकता है, एक पिता जिसके कंधों पर बेटे का बचपन चलता है, वही बेटा जब उसी पिता पर हाथ उठाए तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि आखिर हमारे समाज में रिश्तों की मर्यादा कहां खो रही है। पुलिस की जांच क्या नया खुलासा करती है, ये देखना होगा। बरहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में घरेलू विवाद की बात सामने आई है।

Share This Article
Leave a Comment