जनपद बरेली कैंट इलाके में बीडीए की प्रवर्तन टीम ने दोअवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ा और सख्त अभियान चलाया कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया लालफाटक रोड स्थित रामेश्वरधाम-1 कालोनी और कैन्ट क्षेत्र की एक अन्य अवैध कालोनी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया………
ये ध्वस्तीकरण कार्रवाई अजीत कुमार सिंह कार्याधिकारी नेतृत्व में की गई है साथ ही बीडीए ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत किसी भी भूखण्ड या भवन का निर्माण/प्लाटिंग करने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति लेना अनिवार्य है बिना स्वीकृति के किया गया कोई भी निर्माण पूरी तरह अवैध माना जाएगा और उसका ध्वस्तीकरण प्राधिकरण द्वारा किया जा सकता है….
बरेली में फिर गरजा बुलडोजर,अवैध निर्माण पर बीडीए ने कसा शिकंजा… दो कॉलोनियां जमींदोज,मचा हड़कंप

Leave a Comment
Leave a Comment

