बांदा में जमीन विवाद के चलते सगे भाई ने की भाई की हत्या,एक फुट जमीन के लिए हुई हत्या से सनसनी।

Bole India
2 Min Read

यूपी के बांदा जिले में एक फिट जमीन के विवाद में सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के सगे भाई, मां, बाप और बहन ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। यह घटना बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर में हुई।

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय रामखेलावन अपने घर का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई ने घर बनवाने को लेकर आपत्ति जताई और हमला कर दिया। देखते ही देखते रामखेलावन के पिता, मां और बहन भी इसमें शामिल हो गए और लाठी-डंडों से रामखेलावन को बुरी तरह पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया।

जानकारी होने पर पत्नी तुरंत अपने पति को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार दो सगे भाइयों में घर का बंटवारा हो चुका था और दोनों भाई अलग-अलग अपने घर बनवा रहे थे। दोनों की नींव पड़ चुकी थी और बीम खड़ी की जा रही थी। छोटे भाई ने इसी बात पर हमला कर रामखेलावन को मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment