बदायूं : एक और नवजात शिशु मिलने से सनसनी।

Bole India
1 Min Read
  • बदायूं के बिसौली नगर के शिव कॉलोनी में खाली प्लाॅट में एक और नवजात शिशु मिलने से सनसनी।
  • इससे पूर्व पिछले दिनों बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया में भी पड़ा मिला था,नवजात शिशु।
  • करीब एक माह में दूसरा नवजात शिशु झाडियों में पड़ा मिलने से आसपास के कथित हास्पिॅटलों पर ये गंधा-धंधा करने को लेकर तरह-तरह की चर्चा।
  • दूसरी तरफ शिव कॉलोनी में खाली प्लाॅट में झाडियों में कांटों के बीच रो रहा था नवजात शिशु,मोहल्ले के लोगों ने उठाया और पुलिस को दी गई सूचना।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया।
  • पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दी सूचना।
  • नवजात शिशु मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा।

Share This Article
Leave a Comment