अयोध्या : यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को कड़ा जवाब दिया।

Bole India
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में “वोटों की डकैती” वाले सपा सांसद के बयान को रावत ने निराधार बताया।

रावत ने कहा—जहां ये लोग हार जाते हैं, वहीं वोट चोरी का आरोप लगाने लगते हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता से बड़ा कोई नहीं, जिसे जनादेश मिलता है, सत्ता उसी को मिलती है।

रावत के अनुसार हिंदुस्तान की जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है।

राष्ट्रवादी विचारधारा के उभार के साथ सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतें कमजोर पड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा वैचारिक परिवर्तन दिखाई दे रहा है और लोग जाति से ऊपर उठकर वोट कर रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए रावत बोले—रोने से कुछ नहीं, बड़ी रेखा खींचकर जनता का दिल जीतना होगा।

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर होने वाला ध्वजारोहण दुनिया के लिए गौरव का क्षण होगा।

उन्होंने बताया कि 500 साल का दाग मिट चुका है और राम मंदिर पर ध्वज फहराया जाना पूरे हिंदू समाज के लिए अविस्मरणीय पल होगा।

Share This Article
Leave a Comment