प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, प्रेमिका ने भी किया आत्महत्या का प्रयास।

Bole India
2 Min Read

पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ का है, जहां 20 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे गांव पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि युवक के हाथ में सल्फास की गोली और चाकू भी था।
गांव के लोगों ने जब युवक को देख लिया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया।
देखते ही देखते मौके पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इस दौरान बचाव में युवक ने अपने पास रखे चाकू से वार करते हुए प्रेमिका के चाचा को घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी मौदहा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर युवक अपने साथ सल्फास और चाकू लेकर क्यों पहुंचा था — आत्महत्या का इरादा था या किसी साजिश की योजना।
फिलहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट से ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा।

Share This Article
Leave a Comment