अयोध्या वासियों को मिलेंगी एक नई सौगात।

Bole India
2 Min Read

रामनगरी अयोध्या के नयाघाट स्थित चौधरी चरण सिंह घाट के पास मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप पुष्प वाटिका पार्क की सौगात अयोध्या वासियो और पर्यटको के लिए नगर निगम के द्वारा जल्द ही दिया जायेगा। इस पार्क मे तरह तरह के आकर्षक करने वाले पुष्प व पेड़ पौधे दिल्ली की मशहूर कंपनी गार्डन ग्लोरी को सुंदरीकरण का कार्य नगर निगम के द्वारा दिया गया है जिसका युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और जल्द ही दीपावली के पूर्व इस पुष्प वाटिका पार्क का सौंदर्यकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। और जल्द ही इसका री इंग्रेशन किया जायेगा और अयोध्य वासी और पर्यटक इस पार्क का आनंद ले सकेंगे।इस पार्क मे कैफ़ेटेरिया,बच्चो के झूले व अन्य सुविधाएं रहेगी। हलाकि अब इस पार्क का नाम पुष्प वाटिका से बदल कर तपोवन हो गया और इसको सजाने का कार्य दिल्ली की मशहूर कंपनी गार्डन ग्लोरी इंडिया व एवर ग्रीन नर्सरी कंपनी मिल कर करेगी। वही एवर ग्रीन नर्सरी ने लखनऊ के प्रमुख चौराहों का कार्य एक्सोटिक प्लांट्स द्वारा किया है।वही गार्डन ग्लोरी कंपनी डायरेक्टर कौशलेंद्र अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए कहा गार्डन ग्लोरी अयोध्या में राम पथ व अन्य स्थान को भी प्लांट्स द्वारा ग्रीन अयोध्या बनाने का कार्य कर रही है। वही नगर निगम के अपर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में महापौर और पार्षदों की सहमति से इस पुष्प वाटिका का नाम बदलकर तपोवन रखा गया।तपोवन पार्क में सेल्फी पॉइंट, कैफ़ेटेरिया समेत विभिन्न सुविधाएं पर्यटको के लिए उपलब्ध होंगी।तपोवन पार्क को सुन्दर और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए देश-विदेश के दुर्लभ पौधे भी लगाए गए हैं। वही यह वाटिका दीपोत्सव से पहले पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगी। और अयोध्या वासी और पर्यटक इसका आनंद ले सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment