जनपद बरेली के आंवला थाना पुलिस ने शुक्रवार रात हुए मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला गौसिया चौक निवासी दानिश के पैर में गोली लगी। घायल होने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने रात में ही मौके से साक्ष्य जुटाए कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.


