शाहजहांपुर : श्रद्धालुओ से भरी बस डिवाइडर से टकराई एक कि मौत

Bole India
2 Min Read

शाहजहांपुर के कांट थानाक्षेत्र में बुधवार को श्रद्धालुओ से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। वहीं,दूसरी तरफ तिलहर क्षेत्र में नगरीया मोड़ के पास श्रद्धालुओ की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और छह श्रद्धालु घायल हो गए कांट थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि बुधवार सुबह ददरौल मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में जनपद लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव चहलुआ निवासी भगौती प्रसाद (55) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे। जो कि मथुरा में आयोजित बाबा जयगुरुदेव सत्संग में शामिल हो कर बापस घर जा रहे थे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भांवरें दीक्षा अरुण ने बताया कि बीती देर रात तिलहर थाना क्षेत्र में नगरीय मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी एक अन्य बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 57 श्रद्धालु सवार थे जो कि मथुरा से बापस खीरी जा रहे थे। हादसे में जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के रहने वाले छह श्रद्धालु घायल हो गए।

Share This Article
Leave a Comment