सीतापुर : थाना अध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटरों को तलब कर किया सत्यापन, दिए कड़े निर्देश

Bole India
1 Min Read

सीतापुर के रेवसा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर तलब किया। इस दौरान पुलिस टीम की मौजूदगी में एक-एक कर सभी का सत्यापन किया गया। थाना अध्यक्ष ने संबंधित अभिलेखों की जाँच करते हुए उनकी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक अपडेट दर्ज किए।

थाना परिसर में हुई इस बैठक में हनुमंत लाल तिवारी ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपनी दिनचर्या और गतिविधियों में पारदर्शिता रखें तथा कानून का पालन करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई।अपराध पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है। सत्यापन की यह प्रक्रिया आने वाले समय में भी जारी रहेगी

Share This Article
Leave a Comment