सोनभद्र : खनन हादसे के बाद क्रेशर यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक, नियमों के तहत दोबारा शुरू होगा खनन कार्य

Bole India
2 Min Read

ओबरा सोनभद्र। हाल ही में जनपद सोनभद्र में हुए खनन हादसे के बाद खनन गतिविधियाँ अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं। घटना के बाद गुरुवार को क्रेशर यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूनियन पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों और संबंधित संचालकों ने भाग लिया।

बैठक में हादसे की परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। यूनियन ने स्पष्ट किया कि खनन कार्य सिर्फ तभी शुरू किया जाएगा जब सभी निर्धारित नियम, सुरक्षा मानक और प्रशासन द्वारा तय की गई शर्तें पूर्णतः लागू हो जाएँ।

सभी सदस्यों की सहमति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि खनन कार्य को नियमों के अनुसार, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देते हुए पुनः चालू किया जाए। यूनियन ने यह भी कहा कि खनन स्थलों पर सुरक्षा उपकरण, निगरानी व्यवस्था और श्रमिकों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

यूनियन पदाधिकारियों ने प्रशासन से भी यह आग्रह किया कि खनन क्षेत्र की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ खनन कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस बैठक मै खदान मालिक क्रेशर मालिक बलास्ट, फोरमैन यदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment