बस्ती : SIR प्रकिया में लापरवाही पड़ भड़के एसडीएम सदर

Bole India
2 Min Read

जिले में चल रही SIR प्रपत्र कलेक्शन प्रक्रिया की समीक्षा के लिए बुधवार को एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक तथा पीडी ने विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों ने जिम्मेदार कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई।

डारीडीहा बूथ पर तैनात नलकूप चालक बीएलओ की उदासीनता पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई। इसी प्रकार भद्रेश्वरनाथ और डारीडीहा के बीएलओ को भी लापरवाही के लिए एडीएम ने फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम शत्रुघ्न पाठक डारीडीहा के बीएलओ उत्तम पर भड़के और मौके पर ही सभी के सामने खरी-खोटी सुनाई। एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को तहरीर तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कोतवाली इंस्पेक्टर को फोन कर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए।

एसडीएम ने कहा कि बीडीओ सदर और रोजगार सेवक द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा, जिससे प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा— “विकास विभाग के जितने लोग हैं, एक भी काम नहीं करते… फ्री का पैसा लेते हो।”

अधिकारियों के सख्त रुख के बाद बूथों पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि SIR प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment