मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में रविवार देर रात रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने बने मकान में अचानक आग भड़क उठी, जो कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई। हादसे में मकान मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की मां माया देवी की मौत हो गई, जबकि परिवार के सभी 10 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। मकान के नीचे रेस्टोरेंट चलता है उसमें भी आग लगी और सिलेंडरों के फटने के बाद आग ने और विकराल रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के कुछ ही देर बाद चार गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए, जिससे आग और तेज़ी से फैल गई। मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने किसी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला। फायर डिपार्टमेंट को देर रात घटना की सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कुल सात मरीज अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से एक 56 वर्षीय माया देवी को मृत अवस्था में लाया गया था। बाकी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है झुलसे लोगों में प्रदीप श्रीवास्तव, पत्नी शिवानी सक्सेना, बच्चे परी व वैभव, बहन साधना, बहनोई सचिनभटनागर (कांठ निवासी), पिता जयप्रकाश, भांजे शौर्य, अभिनव और वंश शामिल हैं
एसडीएम सदर राम मोहन मीणा ने बताया कि यह घटना कटघर थाना क्षेत्र के ताजपुर माफी मुस्तफाबाद में हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी,वर्तमान में 6 लोग घायल हैं और एक महिला की मौत हो गई है।
जबकि घायल महिला का कहना है कि सामने होटल में शादी हो रही थी और बाहर बम पटाखे छोड़े जा रहे थे पटाखे की चिंगारी अंदर आने से आग लगी बिल्डिंग के नीचे हिस्से में रेस्टोरेंट चलता है वहां आग लगी तो सिलेंडर भी फटे जिसके बाद हम ऊपर की मंजिल पर रहते हैं आग में घिर गए और फिर जान बचाने को ऊपर भागे फिर बचाने की आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने कपड़े की चादरें फैलाएं हम व बच्चे उस पर पांचवीं मंजिल से कूदे जिससे मेरी कमर में चोट आई है हमारी सास वहीं रह गईं थीं। किसका क्या हाल है मुझे मालूम नहीं।


