दीपावली पर दिल्ली से घर आए युवक और उसके भांजे की बाइक बबुरा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सूर्यकान्त सेन (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय निरंजन लाल निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर तथा विकास (27 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल निवासी अलवारा थाना महेवाघाट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूर्यकान्त दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और दीपावली पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए गांव आया हुआ था।
गुरुवार की रात वह किसी जरूरी काम से मंझनपुर गया था, जहां से उसने अपने भांजे विकास को भी बुला लिया। दोनों रात करीब 10:30 बजे समदा की ओर जा रहे थे कि बबुरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है


