अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में पुलिस और न्यायिक प्रणाली की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। दरअसल, राजीव नगर निवासी छह वर्षीय प्रियांशू पुत्र हितेश चौहान को न्यायालय ने ₹1 लाख के मुचलके पर पाबंद करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, मकान के दरवाजे को खोलने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद में थाना क्वार्सी पुलिस ने नाबालिग प्रियांशू के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर दी और मामला धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) न्यायालय में भेज दिया।
न्यायालय द्वारा नाबालिग पर ₹1 लाख के मुचलके का आदेश जारी किए जाने के बाद परिजनों में रोष है। उनका कहना है कि सिर्फ छह वर्ष के बच्चे को इस तरह के आदेश में शामिल करना न केवल अनुचित बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में न्यायिक पुनर्विचार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है। मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है।


