आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर साध्वी प्राची ने निशाना साधते हुए कहा कि वह सुधर जाएं। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि नाबालिग बच्चे जब पुलिस-प्रशासन पर पथराव करेंगे, तो उनकी नसबंदी कर देश से कूड़ा-कचरा खत्म करना ही होगा। साध्वी ने दावा किया कि देश में हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है जबकि मुस्लिमों की संख्या लगातार बढ़ रही है…………
मौलाना शहाबुद्दीन ने प्राची साध्वी पर बयान पर दी प्रतिक्रिया…………

बरेली: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने साध्वी प्राची के दिये गये बयान पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मौलाना ने कहा साध्वी प्राची जी सम्प्रदायिक सोच रखती है, मुसलमानो के खिलाफ जहरीला और भड़काऊ बयान देकर देश के पूर अमन माहौल को ख़राब करना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि स्वयता संज्ञान लेकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, चूंकि इनका यह बयान हेट स्पीच के दायरे मे आता है………


