सोनभद्र : सोनभद्र पुलिस ने शादी के कार्यक्रम में 75 हज़ार और मोबाइल उड़ाकर भागने वाले शातिर चोर की चोरी को बेनक़ाब किया है। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

Bole India
2 Min Read

सोनभद्र पुलिस ने शादी के कार्यक्रम में 75 हज़ार और मोबाइल उड़ाकर भागने वाले शातिर चोर की चोरी को बेनक़ाब किया है। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। सोनभद्र पुलिस ने 900 किलोमीटर लंबी दूरी तय करने के बाद इस कार्रवाई को बेनकाब किया है। अपको बता दें की पुलिस लगातार 6 दिन की खोज, 50 CCTV फुटेज और मध्यप्रदेश में दबिश देने के बाद सारा सामान सकुशल बरामद किया है।

रॉबर्ट्सगंज नगर के अरिहंत होटल में 22/23 नवंबर की रात, शादी समारोह में चल रहे जयमाल कार्यक्रम की भीड़ लोगों की नजरें स्टेज पर थीं, और इसी दौरान किसी ने चुपचाप बैग से 75 हजार और मोबाइल गायब कर दिया। अगले ही दिन, 23 नवंबर को पीड़ित संतोष त्रिपाठी थाने पहुंचे और पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया। मामला सामने आते ही एसपी ने इसे टॉप प्रायोरिटी पर लेते हुए ACP अनिल कुमार और CO नगर रणधीर मिश्रा को फौरन टीम बनाकर चोर की तलाश के निर्देश दिए।

जांच टीम ने होटल और आसपास के करीब 50 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली घंटों की मेहनत के बाद एक चेहरे पर पुलिस की नजर अटक गई। पहचान हुई निखिल, निवासी राजगढ़ जिला, मध्य प्रदेश। यानी चोरी सोनभद्र में और चोर 900 किलोमीटर दूर। पुलिस की टीम बिना समय गंवाए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई। लगातार 6 दिन, कभी गाँव, कभी कस्बे, कभी जंगल टीम चोर की हर संभावित लोकेशन पर पहुंची। थाना गोड़ा पुलिस और स्थानीय मुखिया के सहयोग से आखिरकार चोरी गया 75, हजार रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पूरा बरामद सामान पीड़ित को सौंप दिया। हालांकि आरोपी अब भी फरार है, लेकिन पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर जाल बिछा दिया है। गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है।

Share This Article
Leave a Comment