राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया प्रेस नोट, राम मंदिर निर्माण पूर्ण

Bole India
1 Min Read

सभी को राम राम ,, सभी मंदिर निर्माण पूर्ण हैं अर्थात- मुख्य मंदिर, परकोटा के ६ मंदिर ( शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा) शेषावतार मंदिर पूर्ण,, इन पर ध्वजदण्ड एवं कलश स्थापित,, सप्त मण्डप
(महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं ऋषि पत्नी अहल्या ) निर्माण पूर्ण,, सन्त तुलसीदास मंदिर पूर्ण, जटायु, गिलहरी स्थापित, जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा से है अथवा व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूर्ण ।मानचित्र अनुसार सड़कें एवं फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने कार्य L&T द्वारा तथा भूमि सौन्दर्य हरियाली निर्माण लैंड स्केलिंग कार्य, १० एकड़ में पंचवटी निर्माण GMR द्वारा तीव्र गति से किए जा रहे हैं,,, वही कार्य अभी चल रहे हैं जिनका सम्बन्ध जनता से नहीं है जैसे चारदीवारी ( बाउण्ड्री ३.५ किलोमीटर लम्बी), ट्रस्ट ऑफ़िस, अतिथि गृह, सभागार । ७० एकड़ के निर्माण कार्य की कठिनाइयाँ TV और अख़बार से जानना कठिन है,चम्पत राय

Share This Article
Leave a Comment