बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार पर फिर भरोसा! अमित शाह बोले- ,बिहार में NDA का चेहरा वही रहेगा’

Bole India
2 Min Read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए के मुख्यमंत्री पद के एकमात्र चेहरा है. दरभंगा के अलीनगर मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव चाहते है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यामंत्री बनें और सोनिया गांधी चाहती है कि उनके बेटे राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.

लेकिन ये दोनों पद खाली नही है. शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवार को टिकट दिया है. जबकि राजद और कांग्रस ऐसा करने में विफल रही क्योकि लालू जी अपने बेटे को चाहता है और जी चाहती है कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री के पद पर हो.

अमित शाह ने साधा निशाना

इसके साथ ही अमित शाह ने उस मुद्दे को भी संबोधित किया जिस पर विपक्षी महागठबंधन लगातार एनडीए पर हमला करता रहा है. इससे पहले आज मुजफ्फरपुर में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है. उन्होंने कहा कि बिहार को दो-तीन लोग मिलकर चला रहा है. तेजस्वी यादव ने पहले भी कहा था कि अगर एनडीए चुनाव जीत जाता है तो नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.दरअसल विपक्ष ने बार-बार इस दावे के पीछे शिवराज सिंह चौहान को ही वजह बताया. भाजपा ने 2023 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और रणनीति के बल पर लड़ा था. लेकिन नतीजे आने के बाद चौहान को हटाकर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया.

Share This Article
Leave a Comment