केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए के मुख्यमंत्री पद के एकमात्र चेहरा है. दरभंगा के अलीनगर मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव चाहते है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यामंत्री बनें और सोनिया गांधी चाहती है कि उनके बेटे राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.
लेकिन ये दोनों पद खाली नही है. शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवार को टिकट दिया है. जबकि राजद और कांग्रस ऐसा करने में विफल रही क्योकि लालू जी अपने बेटे को चाहता है और जी चाहती है कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री के पद पर हो.
अमित शाह ने साधा निशाना
इसके साथ ही अमित शाह ने उस मुद्दे को भी संबोधित किया जिस पर विपक्षी महागठबंधन लगातार एनडीए पर हमला करता रहा है. इससे पहले आज मुजफ्फरपुर में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है. उन्होंने कहा कि बिहार को दो-तीन लोग मिलकर चला रहा है. तेजस्वी यादव ने पहले भी कहा था कि अगर एनडीए चुनाव जीत जाता है तो नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.दरअसल विपक्ष ने बार-बार इस दावे के पीछे शिवराज सिंह चौहान को ही वजह बताया. भाजपा ने 2023 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और रणनीति के बल पर लड़ा था. लेकिन नतीजे आने के बाद चौहान को हटाकर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया.


