पुलिस के खौफ में नदी में कूदने वाले किशोर के घर पहुंचे मंत्री।

Bole India
1 Min Read

मंत्री असीम अरुण के साथ डीआईजी कानपुर हरीश चंदर ने भी किशोर के परिजनों से की मुलाकात। मंत्री ने परिजनों से बात कर दिया दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन। पीड़ित परिवार को 5 बीघा कृषि पट्टा, सरकारी आवास, वृद्धावस्था पेंशन और बाल्य सेवा योजना का लाभ देने की मंत्री ने कही बात। सीएम राहत कोष से भी मदद दिलाने का दिया आश्वासन। निलंबित पुलिस कर्मियों को जांच के बाद पुलिस सेवा से हटाया जाएगा : मंत्री।गुरसहायगंज के देवीपुर्वा में पुलिस के डर से भागे 17 वर्षीय धर्मवीर पाल ने काली नदी में लगायी थी छलांग। 24 घंटे बाद भी नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी।

Share This Article
Leave a Comment