कौशांबी जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। विवाहिता की हत्या में वांछित आरोपी बलवीर का सामना एसओजी और सैनी थाना पुलिस से हुआ। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी बलवीर के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
VO क्षेत्राधिकारी सिराथू सतेन्द्र तिवारी ने बताया कि बलवीर और मृतक युवती के बीच पहले से ही प्रेम था और इसकी शादी होने के बाद बलवीर संपर्क बनाने का प्रयास कर रहा था युवती ने बलवीर को न तवज्जे देने के बजाय अपने परिवार को प्राथमिकता दी इसकी बात से नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या करदी और बाइक लेकर फरार हो गया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। एसपी कौशांबी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 36 घंटे पहले सिराथू कस्बे में घर के अंदर विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की थीं। शुक्रवार को सैनी थाना क्षेत्र के निहालपुर मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

