शाहजहाँपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला तीमारदार ने अस्पताल के एक सफाई कर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि वह अपने भर्ती रिश्तेदार की तबीयत बिगड़ने पर मदद लेने गई थी, तभी कर्मचारी उसे डॉक्टर को बुलाने के बहाने तीसरी मंजिल के शौचालय में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी और थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला से पूछताछ की गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिलने पर आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मेडिकल कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार से दुष्कर्म

Leave a Comment
Leave a Comment

